टीम इंडिया टॉस हारकर करेगी बल्लेबाजी, 18 साल के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिला मौका
13 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और आज उसकी नजर भारत में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतने पर होगी। वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका को इतिहास रचने से रोकना चाहेगी। लाइव स्कोर
श्रीलंका ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। PHOTOS: देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अनदेखी तस्वीरें
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। कुलदीप यादव की जगह युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वॉशिंगटन सबसे कम उम्र में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सांतवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस समय उनकी उम्र 18 साल 69 दिन है।
वैन्यू: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और यजवेंद्र चहल।
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सचिथा पाथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।