India vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज में लगातार दूसरी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया,जानें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sun, Jul 24 2022 11:34 IST
वेस्टइंडीज में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया,जानें संभावित प्लेइंग XI (Image Source: Twitter)

India vs West Indies 2nd ODI Preview: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार (24 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। इस वेन्यू पर ही खेले गए पहले वनडे में भारत ने मेजबान टीम को खिलाफ 3 रन से जीत हासिल की थी। भारत अगर दूसरा वनडे जीत जाता है तो यह कैरेबियन धरती पर उसकी लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत होगी। 

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (54) ने भी अर्धशतक जड़ा। हालांकि मिडल ऑर्डर तेजी से रन नहीं बना सका, जिसके कारण अच्छी शुरूआत के बाद भी 300 का स्कोर पार करने में मुश्किल हुई।

भारतीय गेंदबाजों ने विकेट तो निकाले, लेकिन दीपक हुड्डा के अलावा बाकी सभी महंगे साबित हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना कोई विकेट लिए सबसे ज्यादा 62 रन दिए थे, ऐसे में उनकी जगह दूसरे वनडे में अर्शदीप सिंह या आवेश खान को मौका मिल सकता है।

 

 

लगातार सात वनडे मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज जीत का खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 

यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं, इसलिए वेस्टइंडीज स्टैंडिंग के दबाव के बिना खेल सकती है। 

जडेजा-जेसन रहेंगे नदारद

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो चुके हैं। वहीं जेसन होल्डर कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे, इस मुकाबले में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें