2 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का सांतवां शतक जमाया और साथ ही वेस्टइंडीज की धरती पर अपने करियर का पहला शतक जमाकर रहाणे बेहद ही खुश हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रहाणे को कोई भी वेस्टइंडीज गेंदबाज आउट नहीं कर सका औऱ जब भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने पारी की घोषणा की तो रहाणे 108 रन बनाकर नॉट आउट थे। रहाणे ने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
अपने पारी के दौरान रहाणे ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। एक तरफ जहां अबतक रहाणे ने 6 देशों के खिलाफ शतक जमाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रहाणे जब अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे तो वो पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा ही रोमांच वाला था। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट फैन्स रहाणे के शतक का इंतजार कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पुछल्ले बल्लेबाज एक के बाद एक धराधर आउट होने लगे थे। रहाणे जब 85 रन पर थे तो अमित मिश्रा के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरा। लेकिन इसके तुरंत बाद मोहम्मद शमी भी आउट हो गए। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया इस बल्लेबाज ने
ऐसा लगने लगा था कि भारत की टीम जल्द आउट हो जाएगी क्योंकि इस समय तक रहाणे को शतक बनानें के लिए 15 रन की जरूरत थी और भारत के 8 विकेट पवेलियन पहुंच गए थे। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने अपना विकेट बचाने में सफल रहे और यादव ने अपने बल्लेबाजी के दौरान रहाणे को स्ट्राइक देने में कामयाब रहे।
रहाणे ने स्ट्राइक मिलने के बाद बड़े स्ट्रोक लगाने की शुरूआत की और 170वें ओवर में रहाणे शतक जमाने में कामयाब रहे। इस दौरान रहाणे का उमेश यादव ने शानदार साथ दिया। उमेश यादव 19 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे के शतक जमाते ही ड्रेसिंग रूम में कोहली समेत साथी खिलाड़ियों की हंसी छुट गई और खड़े होकर रहाणे के शतक का स्वागत किया गया। तो वहीं बेहद ही रोमांच के साथ शतक पूरा करने के बाद रहाणे भी हंसने लगे थे। रहाणे के साथ – साथ क्रिकेट फैन्स ने भी राहत की सांस ली ..
यहां देखिए वो रोमांचक पल जब कोहली समेत भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर रहाणे के शतक का इंतजार कर रही थी।