IND vs WI: युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन इतिहास रचने की दहलीज पर, चौथे T20I में बन सकते हैं ये महारिकॉर्ड

Updated: Fri, Aug 11 2023 14:03 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में भारत ने जीत हासिल की और 1 में वेस्टइंडीज ने,वहीं एक बेनतीजा रहा। सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीसरा मुकाबला जीता। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

युजवेंद्र चहल के 100 विकेट

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। चहल ने इस फॉर्मेट में खेले गए 78 मैच की 77 पारियों में 95 विकेट चटकाए हैं।

निकोलस पूरन के 100 छक्के

निकोलस पूरन 6 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल और एविन लुईस ने ही वेस्टइंडीज के लिए यह कारनामा किया है। 

संजू सैमसन के 6000 रन

संजू सैमसन को टी-20 में 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 2 रन की दरकार है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सैमसन भारत के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

चार्ल्स के 1000 रन

जॉनसन चार्ल्स 12 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक कुल 8 बल्लेबाजों ने ही वेस्टइंडीज के लिए 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

पांड्या की भारत से बाहर 50 विकेट

कप्तान हार्दिक पांड्या 2 विकेट हासिल करते ही भारत से बाहर अपने 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे। 

अक्षर पटेल के 150 विकेट

अक्षर पटेल को इंटरनेशनल विकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है। हालांकि सीरीज के पहले तीन मैच में अक्षर के खाते में 1 विकेट आया है। 


Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें