भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे: तारीख, समय, स्थान, पिच रिपोर्ट, कहां देखें, प्लेइंग इलेवन
भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती है। अब उनका अगला पड़ाव वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मैच कल 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है लेकिन वो भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।
हेड टू हेड: भारत बनाम वेस्टइंडीज
दोनों टीमों के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए है जिनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 70 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमें जब पिछली बार वनडे मैच में दिसंबर 2022 में भिड़ी थी तो भारत में वेस्टइंडीज टीम को DLS नियम के तहत 119 रन से हरा दिया था। वहीं उन्होंने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी।
टीम न्यूज: भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत
भारतीय टीम की बात करें तो उनके लिए ये अच्छी बात है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में है। हालांकि शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में मैनेजमेंट उनसे उम्मीद करेगा कि वो अपनी पुरानी लय में वापस लौट आये। मिडिल आर्डर में की जिम्मेदारी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, संजू सैमसन, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या पर होगी। संजू, किशन और हार्दिक लंबे समय बाद एक्शन में दिखाई देंगे। स्पिन गेंदबाजी की बागडोर युजवेंद्र चहल संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट पर होगी।
पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही। स्कॉटलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मिली हार की वजह से वो वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। ऐसे में भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करके अपने फैंस को खुश होने का मौका देंगे। ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
पहले वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ और ओशाने थॉमस।
पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल पर कुल 45 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें 24 मौकों पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। यह मैदान लक्ष्य का पीछा करने के अनुकूल है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज: मैच डिटेल्स
दिनांक और समय: बृहस्पतिवार, 27 दिसंबर रात 07:00 बजे
ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स: डीडी स्पोर्ट्स, फैनकोड और जियो सिनेमा
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
स्थान: केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस