वेस्टइंडीज को हराकर भारत वर्ल्ड कप में विजय अभियान बरकरार रखना चाहेगा
पर्थ/नई दिल्ली, 05 मार्च (Cricketnmore) पर्थ के वाका में पूल बी में 6 मार्च को भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने – सामने होगी। तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर वाका के पिच पर भारतीय बल्लेबाजों और वेस्टइंडीज गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने के मिल सकता है।
जरूर पढ़े⇒बल्लेबाजों के लिए तिहरा शतक लगाना असंभव नहीं-क्लार्क
एक तरफ जहां भारत की टीम ने वर्ल्ड कप में खेले अपने तीनों मैच जीतकर बेहद ही शानदार खेल का मुजाएरा पेश किया है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 4 मैच में 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत के साथ होने वाले मैच में वेस्टइंडीज की जीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता बना सकती है तो वहीं यदि वेस्टइंडीज मैच हार जाता है तो 15 मार्च को नेपियर में होने वाले यूएई के साथ मैच में जीत बेहद ही जरूरी हो जाएगी।
वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी जब पहले ही मैच में कमजोर माने जाने वाली टीम ऑयरलैंड से हारकर वेस्टइंडीज का मनोबल कमजोर पड़ गया था पर जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की टीम को हराकर वेस्टइंडीज की टीम फिर से फॉर्म में वापस आ गई। हालांकि 27 फरवरी को सिडनी में साउथ अफ्रीका से हारकर टीम का आत्मविश्वास डगममाया।
आईपीएल में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के खेलने से भारतीय बल्लेबाजों को परखने का मौका मिला है जिससे 6 मार्च को जब वेस्टइंडीज की टीम पर्थ के पिच पर आमने – सामने होगी तो वेस्टइंडीज के लिए भारत के बल्लेबाजों पर लगाम कसने का अच्छा मौका होगा।
कल के मैच में टॉस का भी बेहद ही अहम किरदार हो सकता है ।
वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना पाई है, ऑयरलैंड के साथ मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम ने 300 रनों के आंकड़े को हासिल किया था।
वेस्टइंडीज की टीम अपने बल्लेबाजों के शानदार परपॉर्मेंस से खुश होगी मगर गेंदबाजी वेस्टइंडीज के लिए सर- दर्द बन गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने 408 रन लूटा दिए थे।
भारत के गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप के मैचों में आश्चर्यजनक ढ़ंग से अभी तक शानदार गेंदबाजी करी है , खासकर मोहम्मद शमी औऱ अश्विन ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं भारत के बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं , शिखर धवन से लेकर विराट कोहली तक ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत करी है। भारत के लिए निचले क्रम का बिखराव होना निराश करने वाली बात है।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में दोहरा शतक लगाकर विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेल कोई कमाल नहीं कर पाए पर गेल कब मैच में तूफान ला दे कोई कह नहीं सकता है । भारत के कप्तान धोनी ने भी गेल को लेकर अपने गेंदबाजों से सतर्कता बरतने को कहा है।