भारत और वेस्टइंडीज टी- 20 क्रिकेट: वेस्टइंडीज का चौंकाने वाला परफॉर्मेंस

Updated: Wed, Aug 24 2016 20:16 IST

टेस्ट सीरीज में एतेहासिक जीत के बाद अब  वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अमेरिका के फ्लोरिडा मे दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को मात देना आसानी नहीं होगा। आंकड़ों के हिसाब से टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम भारत की टीम पर भारी पड़ती है।  इन दोनों के बीच अब तक कुल पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 3 में वेस्टइंडीज और 2 मैचों में भारत को जीत नसीब हुई है। आइए इन पांचों मुकाबलों पर डालते हैं एक नजर।

1.भारत बनाम वेस्टइंडीज, 12 जून 2009, विनर- वेस्टइंडीज
2009 वर्ल्ड टी-20 में पहली बार भारत औऱ वेस्टइंडीज की टक्कर हुई थी।  12 जून 2009 को हुए इस टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद युवराज सिंह की 67 रनों की शानदार पारी की बदौलब भारत ने 153 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।  जेम्स फॉल्कनर और एडम जंपा ने एक साथ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लश्र्य हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 66 और लिंडल सिमंस ने 44 रनों का स्कोर बनाया

2. भारत बनाम वेस्टइंडीज, 9 मई 2010, विनर- वेस्टइंडीज
इसके बाद 2010 वर्ल्ड टी-20 में दूसरी बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज से भिड़ी। कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। क्रिस गेल औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने मिलकर वेस्टइंडीज को शानदार शुरूआत दी।  पहला वनडे: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

गेल ने 66 गेंदों में 98 रन की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में केवल 155 रन पर ही सिमट गई। जिसके चलते कैरेबियाई टीम ने 14 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

3. भारत बनाम वेस्टइंडीज, 4 जून 2011, विनर- भारत
पोर्ट ऑफ स्पेन 4 जून 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। भारतीय चीम ने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ की 43 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गवांकर 159 रन का स्कोर बनाया। एतेहासिक मैच में युवराज सिंह हुए फेल, गुलाबी गेंद से गेंदबाजों ने किया कमाल

गेल और ब्रावो जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के सामनें यह स्कोर बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बनाने दिए। भारत ने 16 रन से मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरेशनल मैच में अपनी पहली जीत हासिल की थी।

4. भारत बनाम वेस्टइंडीज, 23 मार्च 2014, विनर- भारत
भारत और वेस्टइंडीज की चौथी भिड़त बांग्लादेश मे हुए 2014 वर्ल्ड टी-20 में हुई थी। इस मैच में कैरेबियाई टीम भारत के सामनें पूरी तरह से पस्त हो गई थी।  भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज टीम को 20 ओवरों में सिर्फ 129 रन बनाने दिये। जिसके बाद रोहित शर्मा ने नाबाद 62 रन और विराट कोहली ने 54 रनों की बदौलत 7 विकेट से यह मुकाबला जीता। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई इस तरह भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार हराया।

5. भारत बनाम वेस्टइंडीज, 31 मार्च 2016, विनर- वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज की टीम आखरी बार टी- 20 में वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे के सामने खड़ी थी। यह मुकाबला बेहद ही अहम था लेकिन वेस्टइंडीज के आन्द्रे रसेल ने 20 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को मैच जीता दिया था। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम ने कोहली की धमाकेदार पारी के बदौलत 192 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड

जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 2 गेंद रहते मैच को जीत लिया था। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में पहुंची थी जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टी- 20 का खिताब अपने नाम किया था।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें