वर्ल्ड टी- 20 वार्मअप मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रन से हराया
10 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE): कोलकाता के ईडन गार्डन में वर्ल्ड टी- 20 के वार्म अप मैच में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रन से हरा दिया।
टॉस: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू: ईडन गार्डन
भारत: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वार्मअप मैच में भारत के हिट मैन पूरे तरह फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 57 गेंद पर 9 चौके और 7 छक्के की सहायता से 98 रन की शानदार पारी खेले। रोहित शर्मा के अलावा युवराज सिंह ने भी जमकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की खबर ली और 20 गेंद पर 1 छक्का और 3 चौके की सहायता से 31 रन बनाए। शिखर धवन ने 21 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के तरफ से गेंदबाजी में जे टेलर और सुलैमान बन्न को 2 – 2 विकेट मिला तो वहीं डैरेन सैमी को 1 विकेट मिला।
वेस्टइंडीज: 185 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.2 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई। जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज के तरफ से सिर्फ क्रिस गेल ने 11 गेंद पर 20 रन की पारी खेली तो साथ ही जानसन चार्ल्स ने 13 रन की पारी खेली। इसके अलावा सिर्फ 19 रन का योगदान दिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद समी, पवन नेगी, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए। हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह को 1- 1 विकेट मिला।
टीमें
वेस्टइंडीज: सैमी, बद्री, सुलेमान, ड्वेन ब्रावो, डैरेन ब्रावो, फ्लेचर, गेल, होल्डर, सुनील, पोलार्ड, रामदीन, रसेल, समुएल्स, सिमंस, टेलर
भारत: महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा