लाइव अपडेट्स,पहला वनडे: टीम इंडिया की हालत खस्ता, 100 रन से पहले 5 बल्लेबाज हुए आउट

Updated: Sun, Sep 17 2017 15:36 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे ()

17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 25 ओवर का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए लिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट 5.3 ओवर में सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही गिर गए। अंजिक्या रहाणे ने 5 रन बनाए तो वही कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे शून्य पर ही आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कल्टर नाइल ने शानदार गेंदबाजी गेंदबाजी करते हुए पहले रहाणे को विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच करवाया। इसके बाद एक ही ओवर में विराट कोहली को ग्लैन मैक्सवेल के हाथों और मनीष पांडे को वेड के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा का विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया। 

वहीं जमकर बल्लेबाजी कर रहे केदार जाधव बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टोइनिस की गेंद पर हिल्टन कार्टराइट को कैच थमा बैठे। जाधव ने 54 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत

आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कार्टराइट इस मैच के जरिए वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं। इसके अलावा, आस्ट्रेलिया टीम में जेम्स फॉकनर और नाथन कल्टर-नाइल की वापसी हुई है।

टीमें : 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्सि स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल और एडम जाम्पा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें