ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा : वसीम अकरम
नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.) । पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा । अकरम ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा ,ऑस्ट्रेलियाई काफी आक्रामक खेल दिखायेंगे और भारत को इसके लिए तैयार रहना होगा। वे फिल ह्यूज के लिए सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके पास अच्छी टीम है और भारत के लिये उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
अकरम ने यह भी कहा कि उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबट के लिए खराब लग रहा है जिसके बाउंसर से ह्यूज को चोट लगी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने कहा , मुझे युवा गेंदबाज एबट के लिए खराब लग रहा है लेकिन मैं उसे दिमाग से यह निकालने की सलाह दूंगा। यह किसी के साथ भी हो सकता है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। उसकी काउंसिलिंग की गयी है और मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेगा।
यह पूछने पर कि क्या भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब बाउंसर फेंकने से गुरेज करेंगे, अकरम ने कहा , मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजों को बाउंसर फेंकना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा ,लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान पर लौटना जज्बाती रूप से काफी मुश्किल होगा लेकिन कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जायेगा।
बाउंसर फेंकते समय तेज गेंदबाज की मानसिकता के बारे में अकरम ने कहा , गेंदबाज का इरादा बल्लेबाज को डराने का होता है, विकेट लेने का नहीं। इरादा सिर्फ बल्लेबाज को डराने का होता है, उसे चोटिल करने का नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द