वर्ल्ड कप में PAK से पहले ENG और AUS से भिड़ेगा भारत, वार्मअप मैच को यहां देख पाएंगे लाइव

Updated: Sat, Sep 18 2021 12:26 IST
Image Source: Google

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 24 अक्तुबर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करनी है लेकिन अब इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम दो वार्मअप मैच भी खेलेगी।

ये दोनों मुकाबले भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। पहला वार्मअप मैच 18 अक्तुबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा और ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव भी देखा जा सकेगा। जबकि 20 अक्तुबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला दूसरा वार्मअप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा और इस मैच को भी लाइव देखा जा सकेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले ये दोनों मैच टीम इंडिया के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि कहीं न कहीं दो मज़बूत टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखना विराट एंड कंपनी के लिए आगे चलकर टूर्नामेंट में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विराट कोहली इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की इस छोटे फॉर्मैट में कप्तानी नहीं करेंगे और ऐसे में रोहित शर्मा को टीम की कमान दी जा सकती है। विराट का टी-20 कप्तान के रूप में ये आखिरी वर्ल्ड कप है ऐसे में वो अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें