वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत : वीरेंद्र सहवाग

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:29 IST

3 फरवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । लबें समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारत वर्ल्ड कप 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहेगा। 

सहवाग ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी,उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम का हाल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अधिक प्रभाव डालेगा। एक सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि भारत के अलावा साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचना चाहिए। 

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज और ट्राई सीरीज में मिली हार पर पर सहवाग ने कहा कि 2003 वर्ल्ड कप से पहले भी हम इंग्लैंड के खिलाफ 2-5 से वन डे सीरीज हारे थे। लेकिन फिर भी हमनें उस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।  


जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कमेंट्री करेंगे अमिताभ बच्चन


उन्होंने कहा कि अगर भारत टूर्नामेंट की शुरूआत में पाकिस्तान को हरा देता है तो इसे टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ेगा। अगर आप अपना पहला मैच जीत लेते हैं तो फिर आप किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा कि इसे फाइनल से पहले का फाइनल मानकर चलना चाहिए। 

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग 2011 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में 175 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन सहवाग को इस बार वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें