इस बार वर्ल्ड कप पक्का जीतेगी टीम इंडिया, युवराज को सहवाग ने बताया गज़ब का संयोग

Updated: Thu, Sep 07 2023 13:15 IST
Image Source: Google

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूरा देश उत्साहित है और हर फैन फिलहाल यही दुआ कर रहा है कि रोहित शर्मा की टीम 2011 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराने में सफल हो जाए। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है। हालांकि, कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात को लेकर आशान्वित नहीं हैं कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहेगी।

इसी बीच युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए वर्ल्ड कप के बारे में बात की। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सब 2011 वर्ल्ड कप का रिपीट चाहते हैं लेकिन 2011 में टीम इंडिया ने दबाव में प्रदर्शन किया था और इस बार 2023 में भी हम पर प्रदर्शन करने का दबाव है। क्या हमारे पास उतना समय है कि हम चीजों को जल्दी से बदल सकते हैं? क्या हम इस दबाव को इस्तेमाल करके गेमचेंजर बन सकते हैंं?'

युवी के इस सवाल पर वीरेंद्र सहवाग भी रिएक्ट करने से खुद को ना रोक पाए और उन्होंने ऐसा तर्क दे दिया जिससे लग रहा है कि इस बार भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा। वीरू ने कहा कि पिछले तीन वर्ल्ड कप घरेलू टीम ही जीती है और इस बार भी ऐसा ही होगा। युवी को जवाब देते हुए सहवाग ने लिखा, 'युवराज आई बात प्रेशर की, तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं, देंगे, चैंपियंस की तरह। पिछले 12 साल में, मेजबान टीम ही विश्व कप जीती है। 2011 में हमने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की, 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की और 2019 में इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की और अब 2023 में हम तूफान मचाएंगे।'

Also Read: Live Score

वीरू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट्स करते हुए यही लिख रहे हैं कि काश सच में सहवाग द्वारा बताया गया ये संयोग सच साबित हो जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें