वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला, मुकेश कुमार करेंगे डेब्यू

Updated: Thu, Jul 27 2023 18:55 IST
Image Source: Google

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की तरफ से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) डेब्यू करने जा रहे है। उन्होंने लगभग एक सप्ताह पहले पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब उनके लिए वनडे फॉर्मेट में अपना स्किल्स दिखाएंगे। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों टीम में हैं, यानी संजू सैमसन के लिए कोई जगह नहीं है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर से वेस्टइंडीज की टीम काफी बदली हुई नजर आ रही है।

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हम पहले फील्डिंग करेंगे, कोई विशेष कारण नहीं। हम कुछ अलग चीज़ें आज़माने जा रहे हैं। हम वर्ल्ड कप में क्लियर माइंडसेट के साथ उतरना चाहते हैं। हमारे लिए नतीजे भी अहम हैं। कई बार हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाते हैं लेकिन रिजल्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं। हमारे पास चार सीमर और दो स्पिनर हैं।"

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हर सीरीज बहुत मायने रखती है। हमें जीतने के लिए प्रत्येक गेम और प्रत्येक सीरीज खेलनी होगी। अब एक टॉप टीम के खिलाफ ऐसा करने का अच्छा मौका है। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर भी हैं। हम सतह पर अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। हमें यह पक्का करने की ज़रूरत है कि हम आकलन करें और एक अच्छा स्कोर खड़ा करें। ओशेन थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर और कीसी कार्टी बाहर हैं।"

टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:  शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें