35 रन पर 5 खिलाड़ी आउट, भारत एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारा 

Updated: Wed, Feb 09 2022 14:21 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड की महिला शीर्ष क्रम की सुजी बेट्स (36) और सोफी डिवाइन (31) की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को जॉन डेविस ओवल में यहां बुधवार को एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 18 रन से हरा दिया। बेट्स और डिवाइन ने शुरुआती विकेट के लिए 60 रन जोड़े, वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 155 रन का प्रभावशाली स्कोर बनाया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड टीम की महिला गेंदबाज जेस केर (2/20), अमेलिया केर (2/25) और हेले जेन्सेन (2/25) ने अपनी गेंदबाजी से दो-दो विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी यशतिका भाटिया और सेफाली वर्मा ने क्रमश: 26 और 13 रन का स्कोर बनाया और भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन पर आउट हो गईं। वहीं, मेघना, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार क्रमश: 37, 12 और 10 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, स्नेह राणा और स्मिरन बहादुर ने पारी को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गईं। वहीं, दीप्ति शर्मा (3) और पूनम यादव एक रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए।

भारतीय टीम के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 35 रन के अंदर गिर गए। एक समय भारत का स्कोर 14.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन था। लेकिन अगले 35 रनों के अंदर पांच बैटर आउट हो गए। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

संक्षिप्त स्कोर :न्यूजीलैंड : 155/5 (सुजी बेट्स 36, सोफी डिवाइन 31; पूजा वस्त्राकर 2/16, दीप्ति शर्मा 2/26), भारत : 137/8 (सभिनेनी मेघना 37; जेस केर 2 /20, अमेलिया केर 2/25, हेले जेन्सेन 2/25)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें