India Women vs West Indies Women: दीप्ति शर्मा को बनाएं कप्तान, टीम में शामिल करें 3 ऑलराउंडर

Updated: Wed, Feb 15 2023 13:44 IST
Image Source: Google

India Women Vs West Indies Women: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मैच में भारत और वेस्टइंडीज एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर आ रही है। वहीं वेस्टइंडीज की महिला टीम को उनके पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

पिच रिपोर्ट-  न्यूलैंड्स केपटाउन के मैदान बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है मतलब हमेशा से ही इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। इस पिच पर ओवऑल टी20 मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं वहीं बाद में बैटिंग करने वाले टीम 15 मैच जीतने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था। जहां भारत ने 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाबी पाई थी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रनों का है। 

India Women vs West Indies Women Head to Head in T20: टी20 इंटरनेशनल मैचों के इतिहास में भारतीय महिला टीम अब तक कुल 20 मैचों में वेस्टइंडीज की महिला टीम से भिड़ चुकी है। भारतीय महिला टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज की टीम आठ मैचों को जीता है।

dream 11 Team: विकेटकीपर- ऋचा घोष, बल्लेबाज- हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, शेमेन कैम्पबेल, ऑलराउंडर- दीप्ति शर्मा, हेले मैथ्यूज, चिनेले हेनरी, गेंदबाज- रेणुका सिंह, राधा यादव, अफी फ्लेचर।

इंडिया वुमेन संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

वेस्टइंडीज वुमेन संभावित प्लेइंग 11: हेले मैथ्यूज, रशादा विलियम्स (wk), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन।

हेड टू हेड टीम में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर लें- 

जेमिमा रोड्रिग्स, हेले मैथ्यूज, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा

ग्रेंड लीग के लिए इन खिलाड़ियों को लें- 

राधा यादव, शेफाली वर्मा, जैदा जेम्स, स्टैफनी टेलर, पूजा वस्त्राकर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें