खुशखबरी!, भारतीय महिला टीम 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी टेस्ट मैच

Updated: Wed, May 19 2021 08:54 IST
Image Source: Google

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला टीम के फैंस के लिए खुशखबरी है। महिला क्रिकेट टीम सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलेगी। 15 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में महिला टीम को वनडे और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट मैच खेलना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई की तरफ से इस खबर पर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। मालूम हो कि भारतीय महिला टीम ने साल 2006 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है जिसे वह बदलना चाहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 9 मुकाबलों में कंगारूओं का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैच जीते हैं वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया के नसीब में 1 भी जीत दर्ज ना हो सकी।

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेलना है। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत 16 जून को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में टेस्ट मैच खेलने उतरेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें