ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट,वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रेलवे के लिए खेलने वाली गेंदबाज मेघना सिंह और बड़ौदा की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को शामिल किया गया, यह दोनों ही अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की वापसी हुई है, जो घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकी थी।
मेघना और यास्तिका को सिलेक्टर्स ने टी-20 टीम में भी जगह दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की अनकैप्ड तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी मौका मिला है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे 22 और 24 सितंबर को मेलबर्न के जक्शन ओवल में । इसके बाद 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 7,9 औऱ 11 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पुनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।