इंडिया ने 28 साल बाद लार्ड्स में जीता टेस्ट, इशांत शर्मा बने हीरो

Updated: Tue, Feb 10 2015 04:55 IST
Team India at Lord's ()

लंदन/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । टीम इंडिया ने 28 साल बाद ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 95 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गयी। 1986 के बाद ये पहला मौका है जब इस मैदान पर भारत को जीत नसीब हुई है। भारत द्वारा दिए गए रिकॉर्ड 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने ईशांत की उछाल लेती गेंदों के आगे घुटने टेक दिए। इंग्लिश टीम 88.2 ओवरों में 223 रन ही बना सकी। इसके साथ भारत ने पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

टीम इंडिया के इस जीत के नायक रहे ईशांत शर्मा। ईशांत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट लिये। जिस शॉर्ट गेंद से विदेशी गेंदबाजों द्वारा कभी भारतीय बल्लेबाजों को डराया जाता था ईशांत ने उसी हथियार से आज इंग्लिश खिलाड़ियों के होश उड़ा दिये। ईशांत ने सात में से 4 विकेट शॉर्ट गेंद पर और एक विकेट शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ से झटका। 7 विकेट लेने के लिए इशांत शर्मा मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ईशांत शर्मा ने लंच से ठीक पहले लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन चौथी पारी में 319 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड को जबरदस्त झटके दिए। ईशांत ने पहले 173 रन के कुल स्कोर पर मोइन अली (39) को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद ईशांत ने विकेटकीपर मैट प्रायर और बेन स्टोक्स को भी निपटा दिय़ा। ईशांत यही नहीं रुके उन्होंने जोए रूट को भी आउट कर दिया। नौवां विकेट भी ईशांत ने अपने नाम किया। ब्रॉड ने 8 रन बनाए। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा जिन्हें जडेजा ने रन आउट कर दिया।

इस श्रृंखला में यह दूसरा मौका है, जब किसी भारतीय गेंदबाज ने पारी में छह या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की ही पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। साथ ही लॉर्ड्स में यह पहला मौका है जब भारत के किसी गेंदबाज ने पारी में सात विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले अमर सिंह, बिशन सिंह बेदी और भुवनेश्वर ने पारी में छह-छह विकेट हासिल किए थे।

इस मैदान पर 30 साल पहले सिर्फ वेस्टइंडीज टीम 300 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल कर सकी है। यह विदेशी घरती पर भारत की 15 मैचों के बाद पहली जीत है। साथ ही इंग्लैंड में यह भारत की आठ मैचों के बाद पहली जीत है। लॉर्ड्स में भारत की यह दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1986 में यहां पांच विकेट से जीत हासिल की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें