सेमीफाइनल में भारत जीत का प्रबल दावेदार-मिसबाह
एडिलेड/ नई दिल्ली, 21 मार्च, (Cricketnmore) पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को आस्ट्रेलिया पर जीत का प्रबल दावेदार बताया है। मिसबाह ने कहा कि घरेलू टीम को पारंपरिक रूप से धीमे गेंदबाजों की मददगार रहे एससीजी पर स्पिन विकल्पों के लिए जूझना होगा।
ये भी पढ़े⇒ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेहतर नहीं:स्टीव वॉ
वर्ल्ड कप के साथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मिसबाह ने कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त के बाद कहा, सिडनी में खेलते हुए उन्हें अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी।
यह अंतर पैदा कर सकता है क्योंकि सिडनी में स्पिनरों को काफी सफलता मिली है और इमरान ताहिर ने भी पिछले मैच में वहां अच्छा प्रदर्शन किया। यह आस्ट्रेलिया के लिए समस्या हो सकता है।
मिसबाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के सहमेजबान को सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, उन्हें वहां समस्या का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि यह कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमें अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं।
गौरतलब है कि चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ के मुकाबले में कल यहां पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 26 मार्च को गत चैम्पियन भारत से होगा।
एजेंसी