भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने जीता दिल, बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान को दी फेस शील्ड
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरू केम्पेगोवडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान को कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड भेंट की। राहुल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच सीआईएसएफ को सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराना हर किसी की जिम्मेदारी है।
राहुल ने कहा, "सीआईएसएफ के जवान दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं। हम सुरक्षित रहें, इसलिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह केवल मेरी ही नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित महसूस कराएं। मेरी तरफ से इस दिशा में यह एक छोटी सी कोशिश है।"
भारतीय बल्लेबाज इससे पहले थैलेसीमिया के मरीजों के इलाज के लिए अपनी 2019 विश्व कप की जर्सी और किट भी दान कर चुके हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 2020 सीजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बार आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।