भारतीयों को स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा : संजय बांगर

Updated: Mon, Sep 07 2015 12:06 IST

मुम्बई, 7 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का कहना है कि जहां तक टेस्ट मैचों की बात है तो भारतीय खिलाड़ियों को स्ट्राइक रोटेट (छोर बदलना) करने की कला को सीखना होगा और इसमें माहिर होना होगा। बांगर ने कहा, "हम स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर अपने बल्लेबाजों को जागरूक कर रहे हैं। हम इस पर काम भी कर रहे हैं। यह किसी एक बल्लेबाज के लिए नहीं है बल्कि यह पूरे बल्लेबाजी समूह पर लागू होता है।"

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी बांगर ने कहा कि समय के साथ भारतीय बल्लेबाज काफी असरदार साबित हुए हैं।

42 साल के बांगर ने कहा, "अगर आप टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलेगा कि हर किसी ने अपने स्तर पर योगदान दिया है। हर कोई असरदार साबित हुआ है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते साल हमारे बल्लेबाजों ने 30 शतक लगाए। अब तक मेरी नजर में भारतीय बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय करने में सफल रहे हैं।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें