Smriti Mandhana ने विराट कोहली को पछाड़क बनाए अनोखे World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

Updated: Sun, Oct 12 2025 16:40 IST
Image Source: AFP

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (12 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 

एक साल में 1000 वनडे बनाने वाली पहली महिला 

मंधाना एक कैलेंडर साल में 1000 या उससे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है।  उन्हें इस आकंड़े तक पहुंचने के लिए 18 रन की दरकार थी और मंधाना ने सोफी मोलिन्यूक्स द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर यह मुकाम हासिल किया। 

गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मंधाना एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने साल 1997 में 970 रन बनाए थे। 
 

सबसे तेज 5000 वनडे रन

मंधाना महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 112वीं पारी में यह कारनामा किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 129 पारीयां खेली थी।  मंधाना ने सबसे कम उम्र में 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 29 साल 86 दिन की उम्र में ऐसा किया है।

मिताली राज, शर्लोट एडवर्ड्स, सुजी बेट्स और स्टेफनी टेलर के बाद वह 5000 रन का आंकड़ा छूने वाली पांचवीं महिला क्रिकेटर हें। 

बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले मेंं उन्होंने विराट कोहली (114 पारी) को पीछे छोड़ा। 

मिताली राज की बराबरी 

भारत में महिला वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में मंधाना संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई हैं। घर में 22वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की। 

मंधाना अपना करियर का तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहीं हैं और 2017 में फाइनल तक पहुंची भारतीय टीम का भी हिस्सा थी।

बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप के पहले तीन मुकाबलों में मंधाना अपनी छाप नहीं छोड़ पाई। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 8 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें