VIDEO: रोहित शर्मा ने जीता दिल, ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा कर दिलाई धोनी-कोहली की याद
भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-0 इंटनरेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। नियमित कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह पहली सीरीज जीत है। टी-20 वर्ल्ड कप के समापन के साथ ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित को यह जिम्मेदारी मिली।
सीरीज जीत के साथ ही रोहित ने उस परंपरा को चालू रखा जो पहले एमएस धोनी और विराट कोहली करते हुए आए थे।
सीरीज जीत के बाद रोहित जब ट्रॉफी उठाकर लाए और सीधे जाकर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और गेंदबाज हर्षल पटेल को सौंप दी और खुद कोने में जाकर खड़े हो गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए इस सीरीज में डेब्यू किया है। इन दोनों के साथ तेज गेंदबाज आवेश खान भी थे, हालांकि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
धोनी की कप्तानी से यह सिलसिला चला आ रहा है कि कप्तान ट्रॉफी उठाकर सीधे उन खिलाड़ियों को सौंप देते हैं, जो सीरीज में डेब्यू करते हैं। कोहली भी ऐसा ही करते थे। हालांकि वह अभी भी टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि इस सीरीज में बेहतरीन कप्तानी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी की। उन्होंने तीन मैच में सबसे ज्यादा 159 रन बनाए औऱ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।