पुणे में मिली करारी हार के बाद WTC के फाइनल में पहुंचने को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा- उसके बारे में सोचना अभी....

Updated: Sat, Oct 26 2024 19:03 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड ने पुणे में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ये पहली बार है जब न्यूज़ीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने कोई सीरीज घर पर हारी हो। 

इस तगड़े झटके के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की संभावनाएं काफी मुश्किल हो गई है। अब WTC फाइनल में पहुंचने को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी।

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "डब्ल्यूटीसी के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं क्योंकि हम गेम हार गए। मैं तो यही कहूंगा। मैं इस बारे में नहीं सोच सकता कि आगे क्या होने वाला है और क्या यह हमारी संभावनाओं और उन सभी चीजों को प्रभावित कर सकता है। मुझे लगता है कि हम इन दोनों मैचों में अच्छा नहीं खेल सके और यह दुखद है। हम सीरीज हार गये। यह स्पष्ट रूप से पीड़ादायक है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस हार के बावजूद भारतीय टीम 62.82 के PCT के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया भी भारत से ज्यादा दूर नहीं है और एक तरह से कहा जा सकता है कि अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज ही ये निर्धारित करेगी कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल खेलेगी। वहीं, न्यूज़ीलैंड अपनी जीत के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने की रेस में बने हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें