'इस बात की कोई गारंटी नहीं है', टी-20 में ओपनिंग को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओपनर की भूमिका निभाई और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 94 रन की शुरुआती साझेदारी कर डाली। जिसके चलते भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीतने में कामयाब रही।
अब क्रिकेट जगत में ये सवाल उठ रहा है कि क्या विराट भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग ही करते हुए नजर आएंगे ? हालांकि उन्होंने खुद ये स्पष्ट कर दिया है कि आगामी आईपीएल सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए ओपनिंग ही करते हुए नजर आएंगे लेकिन इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज़ से पहले ये स्पष्ट कर दिया है कि वो भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करेंगे या नहीं।
विराट ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “जैसा कि रोहित ने कहा था, यह एक रणनीतिक कदम था, लेकिन हमने एक साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया और हमने एक साथ बल्लेबाजी के नतीजे भी देख लिए। यह गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में जारी रहेगा। मैं सभी विकल्प खुले रखने के लिए आईपीएल में ओपनिंग करने जा रहा हूं।"
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका को समझना चाहता हूं ताकि मैं सूर्यकुमार यादव जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक स्लॉट खाली कर सकूं। मुझे किसी भी तरह की भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए जो टीम को मेरी आवश्यकता है। हम वर्ल्ड कप के करीब जाकर इस बारे में दोबारा सोचेंगे।"