भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंची

Updated: Fri, Jun 05 2015 17:17 IST

कोलकाता, 5 जून (आईएएनएस)| विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम इडेन गार्डन् में आयोजित होने वाले दो दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए कोलकाता पहुंच गई।

सभी खिलाड़ी हालांकि अलग-अलग समूह में यहां पहुंचे। भारतीय टीम सोमवार सुबह बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले शनिवार को टीम के सभी खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जानी है।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सूत्र के अनुसार, "खिलाड़ियों की फिटनेस जांच शनिवार शाम करीब 3.30 बजे की जाएगी।"

सबसे पहले कोहली कोलकाता पहुंचे। इसके बाद टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री, मध्यमक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, कर्ण शर्मा और लोकेश राहुल हवाई अड्डे पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव और हरभजन सिंह कोलकाता नहीं पहुंच सके थे।

कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट कप्तान कोहली रविवार को अभ्यास सत्र के बाद शाम में मीडिया से बात करेंगे।

इस बीच सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी. वी. एस. लक्ष्मण भी हाल में बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किए जाने के बाद शनिवार को इसकी बैठक में पहली बार हिस्सा लेंगे।

बैठक कहां होनी है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को एक टेस्ट मैच के अलावा तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें