जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी भारतीय टीम

Updated: Wed, Jun 10 2015 10:11 IST

हरारे, 10 जून (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने जिम्बाब्वे रवाना होगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि बीसीसीआई इस आगामी दौरे के लिए राजी हो गई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट समिति के एलिस्टर कैम्पबेल ने ट्विटर पर ट्विट करके इस बात को बताया।

ट्विटर पर कैम्पबेल ने लिखा है कि 7 जुलाई से 20 जुलाई तर भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। हालांकि इस बारे में बीसीसीआई के द्वारा अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर है । भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा आखरी बार 2013 में विराट कोहली के नेतृत्व में किया था। 2013 के दौरे में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 - 0 से पटखनी दी थी।

गौरतलब है कि 2009 लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने पहली बार पाक का दौरा करते हुए 3 टेस्ट और 2 टी- ट्वेंटी मैच खेले थे। कैम्पबेल ने इसके बाद ये भी कहा कि भारत के दौरे के एक सप्ताह बाद न्यूजीलैंड की टीम भी जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।

एजेंसी के मदद से 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें