पीयूष चावला ने रचा इतिहास, बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दिया नाम

Updated: Thu, Nov 27 2025 18:07 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ऑक्शन में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है। BPL ने पहले कभी अपने ऑक्शन पूल में किसी भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं किया है। चावला के आने से BPL के लिए नई संभावनाएं खुल गई हैं। खास बात ये है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय क्रिकेटरों को भारत के बाहर किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी है।

भारतीय एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड ने BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के तहत क्रिकेटरों को दुनिया भर की फ्रेंचाइजी के लिए खेलने की कभी मंज़ूरी नहीं दी है। चावला, भारतीय क्रिकेट से पहले ही रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो बदलाव की चिंगारी बन सकते हैं। चावला अभी संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे अबू धाबी T10 टूर्नामेंट में अजमान टाइटन्स का हिस्सा हैं। उन्होंने छह मैचों में 12.00 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं।

इस बड़े टूर्नामेंट की बात करें तो, पिछले एडिशन के मुकाबले सात टीमों के बजाय पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें नोआखली एक्सप्रेस को नई फ्रेंचाइजी के तौर पर जोड़ा गया है। एक्सप्रेस, राजशाही वॉरियर्स, रंगपुर राइडर्स, सिलहट टाइटन्स, ढाका कैपिटल्स और चटगाँव रॉयल्स के साथ शामिल होंगी। BPL में 12 साल के गैप के बाद प्लेयर्स का ऑक्शन वापस आ रहा है। टूर्नामेंट की गवर्निंग काउंसिल ने 30 नवंबर को नए ऑक्शन की तारीख कन्फर्म की है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टूर्नामेंट के पहले दो एडिशन (2012 और 2013) में ऑक्शन हुए थे। हालांकि, इसके बाद के नौ एडिशन में प्लेयर्स ड्राफ्ट फॉर्मेट अपनाया गया। ऑक्शन सिस्टम की बात करें तो, लोकल और ओवरसीज प्लेयर्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा, जिसमें स्ट्रक्चर्ड बेस अमाउंट और बिडिंग में बढ़ोतरी होगी। ओवरसीज प्लेयर्स के लिए, जैसे चावला के लिए, सबसे ऊंची कैटेगरी USD 35,000 से शुरू होगी। इसमें USD 5,000 की बढ़ोतरी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें