IPL के लिए यूएई रवाना होने से पहले विजय शंकर ने की सगाई, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दी बधाइयां

Updated: Fri, Aug 21 2020 15:19 IST
Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए यूएई रवाना होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने सगाई कर ली है। शंकर ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये की, जिसमें अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेस्वरण के साथ उन्होंने दो फोटो शेयर की और साथ में उन्होंने कैप्शन में रिंग की इमोजी डाली।

विजय शंकर के साथी खिलाड़ी केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर ने उन्हें बधाई दी। इनके अलावा क्रुणाल पांड्या, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, सिद्दार्थ कौल तथा अभिनव मुकुंद ने भी इनको बधाइयां दी।

इसके अलावा उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद तथा कई अन्य क्रिकेट फैंस ने भी उनको जमकर बधाईयां दी।

आपकों बता दें कि विजय ने अपना मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था लेकिन चोटिल हो जाने के वजह से वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और दोबारा टीम में उनकी वापसी नहीं हुई।

विजय के अलावा हाल ही में उनके साथी खिलाड़ी तथा भारतीय स्पिनर यजुर्वेद चहल ने भी मसहूर यूट्यूबर और डांस कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा के साथ सगाई की।

अगले महीने आईपीएल की शुरुआत यूएई में होने वाली है ऐसे में विजय जल्द ही अपने टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़गे और यूएई के लिए रवाना होंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें