ओडिशा ट्रेन हादसा देखकर टूटा विराट कोहली का दिल, बोले- 'हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ'
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयानक ट्रेन एक्सिडेंट ने पूरे देश को हिला डाला है। शुक्रवार (2 मई) शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भयानक टक्कर के चलते रेलगाड़ियों के तो परखच्चे उड़े ही साथ ही साथ ही सैंकड़ों जानें भी चली गई।
फिलहाल ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों की संख्या 233 हो गई है जबकि 900 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब चुका है और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान भी कर दिया है। वहीं, इस हादसे की गूंज इंग्लैंड तक पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे विराट कोहली को जब इस दुर्घटना के बारे में पता चला तो वो भी दुखी हो गए और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपना दुख ज़ाहिर किया है।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस हादसे को लेकर अपनी संवेंदनाएं व्यक्त की हैं। विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
विराट कोहली के इस ट्वीट पर फैंस भी काफी रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अगर इस हादसे की बात करें तो ताज़ा जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास ये हादसा हुआ। इस हादसे की खबर मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव एक्शन में दिखे और दिल्ली से तुरंत हादसे वाले स्थान पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने तुरंत इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।