मुंबई ने कर्ण शर्मा को इतने करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल ऑक्शन 2017 में रचा नया कारनामा

Updated: Mon, Feb 20 2017 13:05 IST

बेंगलुरु, 20 फरवरी )| आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में खेले गए टेस्ट मैच से पदार्पण करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, कर्ण की आधार कीमत 30 लाख रुपये लगाई गई थी। वह अब सोमवार को बेंगलुरु में जारी नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाले भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2017 ऑक्शन लाइव अपडेट्स

इससे पहले, रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम से खेलने वाले टी. नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में कर्ण और नटराजन के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में इंडिया-ए के लिए 74 रन बनाने वाले कृष्नप्पा गौथम को मुंबई इंडियंस की टीम ने दो करोड़ रुपये और भारत के लिए प्रथम श्रेणी में खेलने वाले अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले मुरुगन अश्विन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल 2017 ऑक्शन लाइव अपडेट्स

इसके अलावा, भारत के लिए प्रथण श्रेणी में खेलने वाले एकलव्य द्विवेदी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपये, बासिल थाम्पी को गुजरात लॉयन्स ने 85 लाख रुपये तथा नाथू सिंह को 50 लाख रुपये और ऋषि धवन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा।  भारत के ईशांत शर्मा और इरफान पठान को अभी तक किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। IPL 2017 नीलामी में अनजाने खिला़ड़ियों को मिले मुंह मांगी कीमत, बड़े खिलाड़ी रहे गुमनाम

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें