अश्विन ने दिया भारतीय फैंस को झटका, बोले- 'ये टीम जीत सकती है वर्ल्ड कप'

Updated: Fri, Aug 11 2023 11:32 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज़ में 2 महीने से भी कम का समय बचा है। कुछ टीमों ने अपने वर्ल्ड कप स्कवॉड का ऐलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप से पहले हमेशा की तरह भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे फेवरिट टीम को चुना है।अश्विन का मानना है कि भारतीय टीम पसंदीदा होगी लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एक पावरहाउस है और खिताब जीत सकती है।

5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज़ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के 10 वेन्यू इस क्रिकेट के महाकुंभ की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है जिसने वर्ल़्ड कप 2023 के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा, “वनडे वर्ल्ड कप में, ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा टीमों में से एक है। मैं जानता हूं कि दुनिया भर में क्रिकेट जगत के लोग कहते रहेंगे कि भारत पसंदीदा है लेकिन दुनिया भर के सभी क्रिकेटर इसे एक रणनीति के रूप में इस्तेमाल करेंगे और प्रत्येक आईसीसी आयोजन से पहले कहेंगे कि भारत पसंदीदा है। वो खुद पर दबाव कम करने और हम पर अतिरिक्त दबाव डालने के लिए इस रणनीति का उपयोग करते हैं। भारत पसंदीदा में से एक हो सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी एक पावरहाउस है और टूर्नामेंट जीत सकता है।" 

अश्विन की बातों में कहीं न कहीं सच्चाई भी नजर आती है क्योंकि भारतीय परिस्थितियों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलने की आदी है और वर्ल्ड कप में ये टीम अलग ही नजर आती है। ऐसे में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को रोकना आसान नहीं होगा। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

आगामी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्प

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें