बूम-बूम बुमराह से छिनी नंबर 1 टी20 गेंदबाज की कुर्सी, पाकिस्तान का ये गेंदबाज निकला आगे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 दिसंबर, दुबई (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने भले ही टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली हो लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बुरी खबर आई है। बुमराह गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैकिंग में पहले नंबर से गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

उनकी जगह पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम टी20 रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राश्दि खान दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है। 

 

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

बता दें की श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जसप्रीत बुमंराह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। वहीं तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया था। बुमराह इसी साल 4 नवंबर को इमाद वसीम को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंचे थे। 

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में 8 विकेट लेने वाले स्पिनर यजवेंद्र चहल 14 स्थानों के फायदे के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या 39वें और कुलदीप यादव 64 नंबर पर पहुंच गए है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें