टीम इंडिया की इस दिग्गज ने अचानक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Thu, Aug 23 2018 15:06 IST
Jhulan Goswami (Twitter)

23 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तत्काल प्रभाव से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बीसीसीआई ने गुरुवार (23 अगस्त) को एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। 

झूलन ने भारत के लिए 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट रहा। उन्होंने इस साल नवंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिली टी-20 वर्ल्ड 2018 से पहले इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया “ गोस्वामी ने बीसीसीआई और अपनी साथी खिलाड़ियों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने टी-20 टीम को भविष्य के लिए शुभकामनांए भी दी। 

गौरतलब है कि साल 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन के नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें