पांचवें वनडे में धोनी ने किया ऐसा जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

Updated: Sat, Oct 29 2016 13:59 IST

29 अक्टूबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्टनम वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम ने इस बार फाइनल फाइट के लिए हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर रखा है। लाइव स्कोर

एक तरफ जहां धोनी कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में 199वां मैच खेल रहे हैं तो वहीं विशाखापट्टनम वनडे में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।

विशाखापट्टनम वनडे: धोनी ने अपने चेहेते खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह से किया बाहर

हुआ ऐसा की पिछले दिनों में स्टार प्लस ने एक नई सोच के तहत इंडियन क्रिकेटर्स की जर्सी पर उनके मां के नाम को लिखकर खिलाड़ियों की पहचान को नामांकित किया था।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

ऐसे में पांचवें वनडे में धोनी ने इसी सोच के तहत अपनी मां के नाम वाली जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे हैं। यह एक ऐसा नजारा है जो पहली बार क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हुआ है। सभी इंडियन क्रिकेटरों ने ऐसा कर अपनी मां को याद किया है जो भारतीय क्रिकेटरों के द्वारा अपनाया गया नया कदम है।

विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी रचेगें इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएगें

इंडियन क्रिकेटों ने ऐसा कर यह साबित कर दिया कि इतिहास इन खिलाड़ियों को अब उनके मां के नाम से भी जाना जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें