भारत के वो खिलाड़ी जिनका एशिया कप में जीत प्रतिशत है 75 से ज्यादा, टॉप 2 में शामिल हैं मौजूदा टीम के दो स्टार
एशिया कप 2025 नजदीक है और भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स पर भी फैंस की नजरें टिकी होंगी। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन जीत प्रतिशत अपने नाम किया है। सबसे खास बात यह है कि भारत की एशिया कप 2025 टीम में शामिल स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।
एशिया कप में चाहे वो टी20 फॉरमेट में हो या 50 ओवर फॉरमेट में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा हमेशा से रहा है। जीत का प्रतिशत देखने के बाद आप यह साफ समझ जाएंगे कि टीम इंडिया के कई स्टार्स इस टूर्नामेंट में जीत के प्रतीक बन चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जोकी भारत की एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा भी हैं। उन्होंने एशिया कप में जितने भी मैच खेले, सबमें जीत हासिल की है। बुमराह का जीत प्रतिशत है 100% यानि खेले 12 और जीते सभी 12 मुकाबले।
हार्दिक पांड्या और शिखर धवन
इसके बाद आते हैं भारत की एशिया कप 2025 की टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ी सीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पूर्व ओपनर शिखर धवन। दोनों का जीत प्रतिशत है 84.6%। पांड्या ने एशिया कप में 13 में से 11 मैच जीते, जबकि धवन ने भी 13 में से 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एशिया कप जीत प्रतिशत रहा है 79.2%। उन्होंने 24 मैचों में से 19 जीतकर टीम को कई बार जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
सुरेश रैना और विराट कोहली
भारत के मिडिल ऑर्डर के दो बड़े नाम, सुरेश रैना और विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रैना का विन परसेंटेज 77.8% (18 में से 14 जीत) और कोहली का 76% (25 में से 19 जीत) रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
रोहित शर्मा
वहीं भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी पिछे नहीं है। हिटमैन का एशिया कप में जीत प्रतिशत 75% है। रोहित ने 36 मैचों में से 27 में जीत हासिल की है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है, जहां उसका सामना यूएई, पाकिस्तान और ओमान से होगा। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी, जबकि ग्रुप स्टेज का आख़िरी मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।