IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को हराकर पॉइंट्स टेबल में मचाया धमाल, इस नंबर पर पहुंची

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। रॉबिन उथप्पा(48) और सुनील नरेन(35) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 69 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मुकाबले में राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

राजस्थान से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और टीम ने एक रन के अंदर ही क्रिस लिन (0) का विकेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद उथप्पा और नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। 

कोलकाता के लिए रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। उथप्पा ने नरेन के अलावा राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। राणा और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को तीसरी जीत दिला दी।

कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है, जबकि राजस्थान इस नंबर पर काबिज है। 

देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें