वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ये हो सकती है इंडिया की प्लेइंग XI, दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

Updated: Sat, Jul 01 2023 19:08 IST
Image Source: Google

WI vs IND Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मैच विंडसर पार्क डोमेनिका में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम में कई बदलाव हुए हैं, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में एक बदलाव होने की संभावना है। इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी नज़र आएगी। वहीं नंबर तीन पर यशस्वी जायसवाल और नंबर चार पर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करेंगे।

मिडिल ऑर्डर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। विकेटकीपर बैटर के तौर पर ईशान किशन का टेस्ट डेब्यू हो सकता है, लेकिन बीते समय में कप्तान रोहित शर्मा ने यह साफ किया है कि वह केएस भरत को टेस्ट कीपर के तौर पर बैक करना चाहते हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ईशान को वाइट जर्सी पहनने का मौका मिलता है या नहीं।

मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन नज़र आ सकते हैं।

लोअर ऑर्डर

भारतीय बॉलिंग अटैक में भी एक बदलाव होने की संभावना है। मोहम्मद शमी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मुकेश कुमार को भी अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारतीय पेस अटैक को मोहम्मद सिराज लीड करते नजर आएंगे। वहीं टीम में उनके अलावा मुकेश कुमार या जयदेव उनादकट शामिल हो सकते हैं। 

कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करके भारतीय टीम का बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही डिपार्टमेंट मजबूत कर सकते हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Scorecard

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें