वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे DC और PBKS के खिलाड़ी, IPL ने खुद शेयर किया खास VIDEO

Updated: Sat, May 10 2025 11:15 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि मौजूदा IPL सीजन का आखिरी मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच धर्मशाला के मैदान पर गुरुवार, 8 मई को खेला गया था जो कि पहली इनिंग के 10.1 ओवर के बाद अचानक से रोकना पड़ा था।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद BCCI ने इंडियन रेलवे से खास अपील करके IPL के खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स, कमेंटेटर और सपोर्ट स्टाफ को दिल्ली ले जाने के लिए एक स्पेशल अरेंजमेंट करने की बात कही थी जिसके बाद इंडियन रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के जरिए IPL से जुड़े सभी लोगों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया है। IPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ कई सारे अन्य मेंबर्स वंदे भारत ट्रेन में नज़र आ रहे हैं।

भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी वंदे भारत ट्रेन में मौजूद थे जिन्होंने अपने सफर की जानकारी देते हुए इंडियन रेलवे और BCCI को धन्यवाद कहा है। कुलदीप ने बताया है कि वंदे भारत के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले लोगों में टीम मेंबर्स, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के लोग, कैमरामैन से लेकर टेक्निकल स्टाफ से जुड़े किए लोग शामिल थे। इन सभी का वंदे भारत ट्रेन में खूब ख्याल रखा गया जिससे सफर आरामदायक रखा। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ आईपीएल

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, उन्होंने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। BCCI ने ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। आईपीएल के इन सभी मैचों का शेड्यूल आना अभी बाकी है। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के लीग स्टेज के ही अभी 13 मुकाबले बचे हैं, इनमें दिल्ली-पंजाब के बीच होने वाला मैच भी शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें