आईएसएल के टिकट के लिए मारे-मारे फिर रहे दर्शक

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

गुवाहाटी, 15 अक्तूबर (हि.स.)। पूरे देश के साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट असम में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। आगामी गुरूवार  को गुवाहाटी के सरूसजाई इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। टिकट के लिए आज सुबह पांच बजे से ही दर्शक कांउटर के पास लंबी कतार में खड़े देखे गए। काउंटर के खुलते ही आयोजकों द्वारा यह बताया गया कि टिकट समाप्त हो गया है तो दर्शकों में भारी निराशा देखी गई। आयोजकों की ओर से बताया गया था कि 16 अक्तूबर के मैच के लिए काउंटर से टिकट की बिक्री की जाएगी, जिसके चलते आज सुबह से भारी संख्या में फुटबाल प्रेमी टिकट लेने के लिए पहुंच गए। खेल आयोजकों ने बताया कि बीते कल ही सभी टिकट आन लाइन बिक गए। वहीं दर्शकों का मानना है कि टिकटों की कालाबाजारी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि आगामी कल भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की स्वामित्व वाली एटलेटिको डी कोलकाता और बालीवुड अभिनेता जान ब्राहम की स्वामित्व वाली नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों दलों के बीच हाई बोल्टेज मैच होना मानकर दर्शक इसका आनंद उठाना चाहते हैं। दर्शक भारी संख्या में आज सुबह 5 बजे ही काउंटर के सामने टिकट लेने के लिए एकत्र हो गए। लेकिन जब खेल आयोजकों द्वारा टिकट समाप्त होने की घोषणा की गई तो दर्शकों में भारी रोष देखा गया। हालांकि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।

हालांकि दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए कुछ टिकट बेचे गए। लेकिन जिस व्यक्ति को पांच टिकट चाहिए था, उसे महज एक टिकट दिया गया। जिससे दर्शकों में और नाराजगी देखी गई। दर्शकों का कहना था कि जानबूझकर टिकट समाप्त किए जाने की घोषणा की गई है। इससे यह साफ दिखाई दे रहा है कि टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। आशा और निराशा के बीच दर्शक काफी देर तक सरूसजाई इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम के सामने खड़े देखे गए।

हिंदुस्थान समाचार/ मनोज/ अरविंद

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें