न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह !

Updated: Tue, Feb 04 2020 10:35 IST
twitter

4 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया दिया गया है। रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है।

इसके साथ - साथ नवदीप सैनी भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। चोट के बाद भी इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनकी फिटनेस/चोट में सुधार रहा तो ही वो टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। 

इसके अलावा केएल राहुल अपनी जगह टेस्ट टीम में नहीं बना पाए हैं। रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। भारत की टीम 21 फरवरी को पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा कुलदीप यादव को टेस्ट टीम मे जगह नहीं दी गई है। 

टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्दिमान साहा, ऋषभ पंत, अश्विन, जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा ( फिटनेस साबित कर सके तो टेस्ट सीरीज में होंगे शामिल)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें