WATCH: ऋषभ पंत ने बल्ला पकड़ते ही लगाए चौके-छक्के, 33 सेकेंड का वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में हुई कार दुर्घटना के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। उस एक्सीडेंट के बाद शायद कुछ फैंस ने सोचा था कि ऋषभ पंत को दोबारा क्रिकेट खेलने में कई साल लग जाएंगे और शायद कुछ फैंस ने तो ये भी मान लिया था कि वो शायद दोबारा क्रिकेट खेल ही ना पाएं लेकिन पंत पिछले 8 महीनों में इतनी मेहनत की है कि हर कोई उनकी रिकवरी देखकर हैरान है।
पंत इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंत एक प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत इस मैच में रनिंग बेशक धीमी गति से कर रहे हैं लेकिन वो जिस तरह से चौके-छक्के लगा रहे हैं उसे देखकर हर भारतीय फैन का दिल खुश हो गया है।
पंत का ये 33 सेकेंड का वीडियो इस समय भारतीय फैंस को आश्वासन दे रहा है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। ऐसे में अब हर भारतीय फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर पंत पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कब तक करेंगे? तो आपको बता दें कि पंत बेशक आगामी वनडे वर्ल्ड कप ना खेल पाएं लेकिन वो अगले साल खेली जाने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
Also Read: Cricket History
अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है जहां वो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत साल 2024 की शुरुआत में होने वाली इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि पंत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम ने उस सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। पंत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।