Tri Series Update: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ट्राई सीरीज से बाहर हुई काशवी गौतम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के बीच में तगड़ा झटका लग चुका है। भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर काशवी गौतम चोट के कारण मौजूदा सीरीज से बाहर हो गई हैं। काशवी गौतम को महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में गुजरात जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला।
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में आठ ओवर गेंदबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया। इस दौरान उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन किफायती गेंदबाजी करते हुए गौतम ने 0/28 के आंकड़े दर्ज किए। ये मैच भारत ने नौ विकेट से जीत लिया। हालांकि, गौतम की डेब्यू सीरीज पैर की चोट के कारण तीन मैचों के बाद ही समाप्त हो गई है।
22 वर्षीय खिलाड़ी सीरीज में खेले गए तीन मैचों में विकेट से महरूम रही और बल्ले से भी वो सिर्फ 22 रन बना सकीं। गौतम की जगह क्रांति गौड़ को लिया जाना तय है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने भी अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है और WPL में यूपी वारियर्स के लिए आठ मैच खेले। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने अपने करियर में आठ पारियों में छह विकेट लिए हैं।
इस बीच, भारत तीन मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है और उसके नाम चार अंक हैं। उन्होंने श्रीलंका पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की और फिर साउथ अफ्रीका पर 15 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, भारत का विजयी अभियान तीसरे मैच में समाप्त हो गया और श्रीलंका ने उन्हें अपने तीसरे मैच में तीन विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बुधवार, 7 मई को अपने अगले मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका की महिला टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आगामी मैच में जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। ये टीम सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में एक और हार उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर देगी और भारत और श्रीलंका 11 मई को फाइनल में भिड़ेंगे।