2 हफ्ते पहले मां को खोया और अब बहन भी हुई कोरोना का शिकार, भारत की स्टार क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़

Updated: Fri, May 07 2021 07:36 IST
Image Source: Google

अगर हम ये कहें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर वेदा कृष्णमूर्ति एकदम से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। दो हफ्ते पहले अपनी मां को गंवा चुकी वेदा ने आज (6 मई) को अपनी बहन को भी गंवा दिया।

ये दोनों कोरोनावायरस की जंग हार चुकी हैं । ऐसे में इस समय वेदा के दिल पर क्या बीत रही होगी उसको शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल होगा। वेदा ने पिछले महीने अपनी मां के निधन पर ट्वीट करके जानकारी दी थी।

वेदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, "मेरी अम्मा को गंवाने के बाद मुझे जो भी मैसेज मिले हैं, उन सभी का धन्यवाद देती हूं। जैसा कि आप सोच सकते हैं कि मेरा परिवार उनके बिना खो गया है। हम अब अपनी बहन के लिए प्रार्थना करते हैं। मेरा कोविड टेस्ट नैगेटिव आया है और यदि आप हमारी निजता का सम्मान करें, तो मुझे खुशी होगी। जो मेरे जैसी परिस्थिती से गुजर रहे हैं, मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”

अप्रैल में पूरे परिवार के कोरोना परीक्षण के बाद उनकी बहन वत्सला शिवकुमार कोविड से पीड़ित चल रही थीं। उनके पिछले कोच, इरफान सैत ने आज सुबह इस घटना के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की और वत्सला के निधन की जानकारी दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें