WATCH: प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम, मिले कई सवालों के जवाब

Updated: Thu, Mar 21 2024 12:34 IST
Image Source: Google

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन पाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं। विराट कोहली से लेकर द ग्रेट खली तक कई सेलिब्रिटी भी महाराज जी के दर्शन कर चुके हैं और अब इसी कड़ी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचे और एकांतिक वार्तालाप का हिस्सा भी बने।

प्रेमानंद महाराज के सत्संग ने हज़ारों-लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है और ऐसा ये लोग खुद कह चुके हैं। यही कारण है कि लोग दूर-दूर से उनके दर्शन और सत्संग को सुनने के लिए आते हैं। यही कारण है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी महाराज जी के दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंची।

प्रेमानंद महाराज ने महिला खिलाड़ियों के कई सवालों का जवाब देकर उनकी दुविधा को दूर भी किया। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर प्रेमानंद महाराज की कहानी के बारे में बात करें तो इनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रेमानंद जी के बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है। प्रेमानंद जी के पिता का नाम श्री शंभू पांडे और माता का नाम श्रीमती रामा देवी है। महाराज जी ने 5वीं कक्षा से ही श्रीमद भगवद गीता का पाठ करना शुरू कर दिया और इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला किया और वो वाराणसी आ गए। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने कई बार भूखे रहकर और कई बार गंगाजल पीकर भी दिन गुजारे लेकिन जब महाराज जी ने वृंदावन आने का फैसला किया तो उनका जीवन एकदम से राधामयी हो गया और आज दुनियाभर में वो प्रसिद्ध हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें