ENGW vs INDW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

Updated: Sat, Jul 03 2021 17:01 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने यहां न्यू रोड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बारिश के कारण टॉस होने में विलंब हुआ और मुकाबले को 50 ओवर के बजाए 47 ओवर करने का फैसला किया गया। इंग्लैंड शुरूआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है और वह इस मैच को जीत क्लीन स्वीप करना चाहेगा जबकि भारतीय टीम सूपड़ा साफ होने से बचना चाहेगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम यादव।

इंग्लैंड : लॉरेन विनफिल्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट (कप्तान), नताली स्काइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंक्ली, कैथरिन ब्रंट, साराह ग्लेन, अन्या श्रुबसोले, सोफी एक्लेस्टोन और कैट क्रॉस।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें