भारत की एकमात्र चूक अश्विन को टीम में शामिल न करना- बेदी

Updated: Wed, Dec 09 2020 11:06 IST

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत से खुश महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा कि भारतीय टीम ने अभी तक एकमात्र चूक आर अश्विन को टीम में शामिल नहीं करके की है। बेदी ने कहा कि अश्विन को दोनों मैचों में उतारना चाहिये था। यह स्टुअर्ट बिन्नी की गलती नहीं है कि उसे उतारा गया। उसे अगर दूसरी पारी में एक ओवर भी नहीं मिला तो उसे खिलाने का क्या फायदा।

उन्होंने कहा कि यह विजयी संयोजन की बात नहीं बल्कि एक ईकाई के रूप में खेलने की बात है। आप अश्विन को नहीं उतार रहे और मुरली विजय से गेंदबाजी करा रहे हैं। इसका क्या मतलब है। दोनों टीमें इस मोर्चे पर नाकाम रही है। इंग्लैंड को ज्यादा नुकसान हुआ जिसका भारत ने फायदा उठाया।

बेदी ने कहा कि इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है लेकिन भारत को भी लार्ड्स पर बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा श्रेय मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत से इसका श्रेय नहीं छीना जा सकता। हालांकि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह नहीं भूलना चाहिये कि वे टास भी हारे थे। इंग्लैंड ने खराब खेला। टीम दिशाहीन लग रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें