साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी,3 दिग्गजों की होगी वापसी

Updated: Thu, Mar 05 2020 17:53 IST
Twitter

5 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को 12 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। नए चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी जल्द ही जल्द ही इस टीम के लिए ऐलान कर सकती है।

इस सीरीज में कई खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं जबकि कई खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार औऱ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह फिट हैं और इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 

हार्दिक पांड्या अगर वापसी करते हैं तो शिवम दुबे को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं केदार जादव की जगह सूर्यकुमार यादव औऱ शार्दुल ठाकुर की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। 

सूर्यकुमार लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शार्दुल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी महंगे साबित हुए थे। 

वहीं शिखर धवन की वापसी के बाद मयंक अग्रवाल को बाहर जाना पड़ सकता हैं,जिन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाई थी। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, ऋषभ पंत , मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह ,भुवनेश्वर कुमार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें