टी - 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुई फेरबदल

Updated: Sat, Jan 23 2016 11:19 IST

23 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज हारने के बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी से टी- 20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। जिसके लिए भारतीय टी- 20 टीम की घोषणा कर दिया गया है। पहला टी- 20 मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टी- 20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तो वहीं सीरीज का अंतिम टी- 20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

टी 20 कार्यक्रम

गौरतलब है कि चौथे वनडे मैच में रहाणे के अंगुली में चोट लग गई थी जिसके कारण रहाणे पांचवे वनडे से तो बाहर ही हैं  वहीं टी- 20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। रहाणे के अलावा तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार भी चोट के कारण टी- 20 सीरीज से बाहर हैं। आपको बता दे कि भारतीय टीम में टी- 20 के लिए युवराज सिंह और आशिष नेहरा की वापसी हुई है।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं-

एम एस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ऋषि धवन, आशिष नेहरा, उमेश यादव


सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें